• Chhattisgarh
  • राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान पर बड़के भाजपाई, भाजयुमों समोदा मण्डल ने जलाया राहुल गांधी का पुतला

राहुल गांधी के हिन्दू विरोधी बयान पर बड़के भाजपाई, भाजयुमों समोदा मण्डल ने जलाया राहुल गांधी का पुतला

7 months ago
16

रायपुर: लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले को लेकर आज , भैंसा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। यह पुतला दहन कार्यक्रम युवा मोर्चा समोदा मंडल, रामराज परिवार भैंसा परीक्षेत्र एवम् बजरंग दल एवं राम जी की सेना के द्वारा की गई । बस स्टैंड भैंसा चौक पर पुतला दहन किया गया। पुतला को बुझाने के लिए पुलिस पानी लेकर पहुंचा लेकिन कार्यकर्ता चलते पुतला को लेकर भागते रहे।

इस अवसर पर युवा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद वर्मा, महामंत्री अमन बघेल, दीपक वर्मा उपाध्यक्ष, रवि साहू मिडिया प्रभारी आरंग, धनेंद्र धीवर जी, रोहित साहू , बिट्टू यादव, सौरभ वर्मा, केशव , भीषम ध्रुव , सिद्धू वर्मा , मानस वर्मा , सतीश वर्मा, चुनामनी वर्मा , सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social Share

Advertisement