• Chhattisgarh
  • CM साय का बड़ा बयान, दूर-दूर तक नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार, “नारी न्याय योजना” के नाम पर फार्म भरवा कर लोगों को ठग रही कांग्रेस

CM साय का बड़ा बयान, दूर-दूर तक नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार, “नारी न्याय योजना” के नाम पर फार्म भरवा कर लोगों को ठग रही कांग्रेस

9 months ago
19

लोकसभा चुनाव की तारीख अब बेहद ही करीब आ चुकी हैं इसी बीच कांग्रेस पार्टी अपनहि खोई हुई जमीं वापिस पाने महिलाओं को साधने का प्रयास कर रही हैं. और बीजेपी की महतारी वंदन योजना को टक्कर देने “नारी न्याय योजना” लेकर आई हैं. जिसमें गरीब परिवार की महिला सदस्य को सालाना एक लाख रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी। जिसकी मुहीम की शुरुआत छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कर दी है। जिसका फार्म भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ गई है। कांग्रेस जनता से वादा कर रही है कि उनकी सरकार केंद्र में बनने पर महिला को सालाना 1 लाख रुपया सीधा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।

वही इस योजना पर छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा बयान सामने आया हैं. जिस पर उन्होंने कहा हैं की कांग्रेस जनता को फिर ठगने का काम कर रही है। कांग्रेस नारी न्याय के नाम पर फार्म भरवा रही है। 2018 में भी 36 वादे करके कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगा था। अब फिर ठगने का काम कर रही है।

Social Share

Advertisement