- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- श्रीलंका ने 16 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की फाइनल में इंडिया से होगी भिड़ंत
श्रीलंका ने 16 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की फाइनल में इंडिया से होगी भिड़ंत
रायपुर, 20 मार्च 2021/ अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का सेमीफाइनल 2 आज नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह मैच साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका हुआ साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए और श्रीलंंका को फाइनल मैं पहुंचने के लिए 126 रनों की चुनौती दी | जिसका सामना करते हुए श्रीलंका ने 16 बॉल शेष रहतेे 129 रन बनाए और फाइनल प्रवेश किया |10 साल बाद फिर से बनेगा वर्ल्ड कप 2011 फाइनल जैसा माहौल | इंडिया और श्रीलंका 21 मार्च को होंगे आमने-सामने | आज भी स्टेडियम के प्रवेश द्वार में सैनिटाइजर गायब रहे और मास्क के लिए कोई सख्ती नहीं बरती गई | सुरक्षा में लगे अधिकारी कर्मचारी को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के बाद 7 दिनों का होम आइसोलेशन करना होगा यह निर्णय विभाग के उच्च अधिकारी एवं शासन को तय करना है |कोविड-19 नियम के तहत ऐसे फील्ड वर्करों को जो जनता से सीधे संपर्क में हैं ऐसे लोगों को कोरोना काल में 7 दिनों का होम आइसोलेशन देने का नियम का पालन किया जा रहा था आज स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ सीमित थी ।