• breaking
  • Chhattisgarh
  • ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ आए लोग हुए संक्रमित, वहीं फैला कोरोना का नया वायरस

ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ आए लोग हुए संक्रमित, वहीं फैला कोरोना का नया वायरस

4 years ago
368

Covid-19 New Coronavirus Variant In Britain Airport India Flights Ban Covid  Positive - कोरोना के नए वर्जन का खौफ: अब तक ब्रिटेन से आए 20 संक्रमित,  जानिए पूरा हाल - Amar Ujala

 

 

अंबिकापुर, 26 दिसंबर 2020/ कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर देश और प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच ब्रिटेन से लौटे कई यात्री पाॅजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन के फैलने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने ब्रिटेन से लौटे लोगों को ट्रेस कर क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं।

इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से कई लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई हैं। वहीं अब जेनेटिक टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि कोरोना का नया स्ट्रेन है या नहीं। पाॅजिटिव पाए गए लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं। मंत्री ने बताया कि देश के 6 स्थानों में जांच की सुविधा है।

इधर सामने आई लापरवाही
यूके से प्रदेश लौटने वाले यात्रियों ने लापरवाही बरती है। जिसकी वजह से संक्रमण के फैलने काखतरा बढ़ गया है। राजधानी रायपुर में उतरे 11 लोगों ने अपना फोन बंद कर दिया। इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस से की है। जिला प्रशासन के माध्यम से लोगो के नंबर पुलिस को सौंपा गए हैं। वहीं अब साइबर सेल लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शहर के रवि नगर, टैगोर नगर, कटोरातालाब के रहने वाले लोगों ने कोरोना को लेकर लापरवाही बरती है।

दुर्ग में तीन यात्री पाए गए पाॅजिटिव
ब्रिटेन से लौटे तीन यात्री कोरोना संक्रमित पाए। एंटीजन टेस्ट में आई रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। बता दें कि 9 दिसम्बर से 23 दिसम्बर के बीच कुल 33 लोग लौटे ब्रिटेन से लौटे हैं। वहीं रिपोर्ट आने के बाद नए स्ट्रेन की जांच होगी।

न्यायधानी बिलासपुर के बिल्हा में भी एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। युवक आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिला। युवक को उपचार के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल पुणे भेजा गया। युवक कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन से लौटा है। वहीं अब युवक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

Social Share

Advertisement