- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग
रायपुर, 19 अक्टूबर 2020/ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग होने जा रही है. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़ेंगे. मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा, साथ ही मोर्चा-प्रकोष्ठों के गठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है.बैठक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल समेत वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.