• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना : 82 फीसदी घर में ही रहकर स्वस्थ, प्रदेश में 1894 नए मरीज, 39 माैतें

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 82 फीसदी घर में ही रहकर स्वस्थ, प्रदेश में 1894 नए मरीज, 39 माैतें

4 years ago
178

 

रायपुर, 19 अक्टूबर 2020/   छत्तीसगढ़ में रविवार को 1894 नए केस सामने आए हैं और इसे मिलाकर मरीजों की कुल संख्या 1.60 लाख से ऊपर हो गई है। राजधानी में 144 नए मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 5 समेत 39 मरीजों की मौत हुई है। रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले 15 दिन से मामूली कमी नजर आ रही है, लेकिन रायगढ़ में बीते 24 घंटे में 176, राजनांदगांव में 119, कोरबा में 159 और बलरामपुर में 179 केस मिले हैं।

यहां पिछले एक माह से हालात इसी तरह हैं। राहत की बात है कि 132168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वृद्धि दर अब 1.8 प्रतिशत पर आ गई है। दरअसल रायपुर समेत प्रदेश के 28 जिलों में अब 82 फीसदी मरीज घर पर इलाज के जरिए ही स्वस्थ हो रहे हैं। अस्पताल से रोज 18 फीसदी मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं।

सितंबर की तुलना में पहली बार घर और अस्पताल के इलाज से ठीक होने वाले मरीजों के बीच इतना बड़ा औसत अंतर देखा जा रहा है। साथ ही मरीजों की औसत वृद्धि दर अब 1.8 प्रतिशत पर आ गई है। सितंबर में ये 4 फीसदी के आसपास रही। वृद्धि दर में 2.2 प्रतिशत की गिरावट आ गई है।

5 जिलों में 10 हजार से ज्यादा

रायपुर को मिलाकर प्रदेश में दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और रायगढ़ यानी कुल पांच ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10-10 हजार के पार हो गई है। प्रदेश के करीब एक लाख साठ हजार केस में 84 हजार से ज्यादा केस अर्थात 50 फीसदी से ज्यादा केस इन्हीं 5 जिलों से निकले हैं।

छठवां जिला जांजगीर-चांपा भी कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में 10 हजार के करीब पहुंच रहा है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 15268 सैंपलों की जांच हुई है। इधर, राजधानी में एक्टिव केस में कमी आने की वजह से नवा रायपुर के दो ओर कोविड केयर सेंटरों होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट उपरवारा (700 बेड) और आयुष विश्वविद्यालय (400 बेड) को बंद किया जा रहा है।

 

Social Share

Advertisement