• breaking
  • Chhattisgarh
  • नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा अब नगर पालिका; एक साल पहले बना था नया जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा अब नगर पालिका; एक साल पहले बना था नया जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

4 years ago
326

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा, ट्वीट कर दी इसकी जानकारी

राजस्व मंत्री मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रखा था सीएम के सामने प्रस्ताव

25, सितंबर 2020/  छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की नगर पंचायत गौरेला और पेंड्रा अब से नगर पालिका होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को घोषणा कर दोनों को दर्जा दिया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। दोनों पंचायतों को पालिका बनाने का प्रस्ताव राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रखा था।

प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इन दोनों नगर पंचायतों का भ्रमण किया था। इस दौरान उन्होंने वहां के नागरिकों से बात की और उनकी भावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दोनों ही नगर पंचायतों को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा की है।

25 साल की प्रतीक्षा को एक साल पहले पूरा कर बनाया था 28 वां जिला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक साल पहले ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में पेंड्रा इलाके को जिला बनाने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने इसका नाम भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही रखा था और यह प्रदेश का 28 वां जिला बना। यहां के लोग करीब 25 सालों से जिला बनाने की मांग कर रहे थे। सबसे पहले 1985 के चुनाव में कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ने चुनाव जीतने पर इसे जिला बनाने की बात कही थी।

प्रदेश के नवगठित जिले गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही के नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा देने की घोषणा करता हूँ।

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 25, 2020

 

Social Share

Advertisement