- Home
- Chhattisgarh
- मैं पार्टी छोड़ना चाहती हूँ, मेरे साथ पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, मुझे चिल्लाता है…. राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला की बहस के बाद रोते-बिलखते वीडियो वायरल
मैं पार्टी छोड़ना चाहती हूँ, मेरे साथ पहले ऐसा कभी नहीं हुआ, मुझे चिल्लाता है…. राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला की बहस के बाद रोते-बिलखते वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हुआ है। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जांजगीर चांपा जिले में सभा हुई। बताया जा रहा है कि सभा के बाद मीडिया से बयान देने को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा प्रदेश के स्थानीय नेता और प्रवक्ताओं के साथ थीं।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस संचार के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हुई। इतना ही नहीं बात तू-तू, मैं-मैं तक आ गई। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने से राधिका खेड़ा राजीव भवन से रोते हुए बाहर निकल गईं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर अपनी व्यथा सुनाई। पार्टी से इस्तीफा देने तक की बात कह डाली।
छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा – प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कौशल्या मां के धरती में अगर कोई राष्ट्रीय नेता कांग्रेस के दुखी हैं, तो हमारा भी मन विचलित होता है। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेसियों से बच लीजिए राधिका जी। बाकी छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय की सुशासन की गारंटी है।
पीसीसी दफ्तर में गुंडागर्दी- गौरीशंकर श्रीवास्तव