• breaking
  • Chhattisgarh
  • भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में धरना दिया

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में धरना दिया

3 years ago
119

chhattisgarh bjp protest Movement on fertilizer issue | सांसद पांडे बोले-  किसानों का खाद बेचकर सरकार भ्रष्टाचार कर रही, न्याय का नारा लगाने वाले  अन्याय कर रहे - Dainik ...

 

 

 

 

रायपुर 26 जुलाई 2021/    छत्तीसगढ़ के हर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने धरना दिया। रायपुर, राजनांदगांव, नारायणपुर, बिलासपुर, बेमेतरा जैसे सभी जिलों में पूर्व मंत्री, सांसद और पार्टी के सभी संगठनों के नेता मंचों पर पहुंचे। विपक्ष के नेताओं ने सड़क पर सरकार को किसानों के मुद्दों पर घेरा। दूसरी तरफ भाजपा के विधायकों ने विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा किया।

 

राजनांदगांव के भाजपा सांसद ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है और कांग्रेस सरकार ऑनलाइन पोर्टल में गलत जानकारी देकर किसानों के नाम से खाद बेचकर भ्रष्टाचार कर रही है। अब होगा न्याय का नारा लगाने वाले,किसानों के साथ अन्याय कर रहें हैं। आज छत्तीसगढ़ का प्रत्येक किसान शासन की कुनीति से परेशान है,अपने अधिकार के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहें है लेकिन उनकी चीख-पुकार सरकार तक नहीं पहुँच रही।

मिट्‌टी खरीदने के लिए मजबूर कर रही कांग्रेस
नारायणपुर में धरना देने पूर्व मंत्री केदार कश्यप पहुंचे। उन्होंने कहा कि खाद के नाम पर मिट्‌टी मिलाकर किसानों को बेचा जा रहा है। ये सरकार दलालों की चिंता करती है किसानों की नहीं। किसानों से गोबर खरीदकर उन्हें मिट्‌टी वाली घटिया खाद लेने पर मजबूर किया जा रहा है। भाजपा ने हमेशा जल जंगल जमीन के लिए संघर्ष किया है। सरकार हमारे अन्नदाता के साथ धोखा दे रहे हैं। स्व राजीव गांधी की आत्मा भी कांग्रेस की ये हरकत देखकर परेशान होगी। मैंने ग्रामीण इलाकों में किसानों से मुलाकात की। लोग खुद कहते हैं कि जब भाजपा की सरकार थी तो गांवों में सड़क बनी, विकास हुआ। एक किसान ने कहा मुझ से, कि तुम्हारी सरकार गई तब से अब धान के बेचने के लिए काफी परेशानी होती है।

कांग्रेस नेताओं को बेची गई है खाद
छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया है कि कि ग्राम पंचायतों की सोसायटी में पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं दी गई। कांग्रेस के ऐसे कार्यकर्ता जो कृषि प्रोडक्ट की दुकान चलाते हैं उन्हें खाद पहुंचाई गई। अब बाजार में खाद की किल्लत है और दुकानदारों से किसान महंगे दामों पर खाद खरीद रहा है। पिछले 20 सालों में पहली बार ऐसे हालात हैं कि किसान खाद के लिए भटक रहा है। आने वाले दिनों में किसानों के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ और आक्रामक होगी।

Social Share

Advertisement