• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में संक्रमण अब केवल एक प्रतिशत; दूसरी लहर की पीक पर 30 फीसदी से अधिक थी दर

छत्तीसगढ़ में संक्रमण अब केवल एक प्रतिशत; दूसरी लहर की पीक पर 30 फीसदी से अधिक थी दर

4 years ago
121
Chhotisadi won the battle with Corona - Kovid ward was empty

 

 

 

 

 

रायपुर 19 जून 2021/    छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़े हालात अब सुधरते दिख रहे हैं। शुक्रवार रात आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर केवल 1 प्रतिशत रह गई है। जबकि 98 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। दूसरी लहर के पीक पर संक्रमण की दर 30 प्रतिशत से अधिक थी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को दिनभर में कोरोना के 44 हजार 844 टेस्ट हुए। इन्हीं 24 घंटों में 509 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस मान से संक्रमण दर 1 प्रतिशत रही। इस दौरान 1 हजार 122 लोगों को इलाज के बाद कोरोना मुक्त घाेषित किया गया। इनमें से केवल 245 का इलाज अस्पतालों में हो रहा था। शेष सभी को होम आइसोलेशन में ही दवाएं दी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना को मात देने वाले लोगों की दर 98 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अभी केवल 10 हजार 62 मरीज हैं। मार्च 2020 से अब तक प्रदेश में 9 लाख 89 हजार 844 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

प्रदेश में 7 लोगों की जान गई
कोरोना के केस पर नियंत्रण के बावजूद मौतों की संख्या उस अनुपात में चिंताजनक बनी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें दो मरीज दुर्ग जिले के थे। उनके अलावा राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा और बस्तर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इनको मिलाकर अभी तक कोरोना से जान गवांने वालों का सरकारी आंकड़ा 13 हजार 368 तक पहुंच गया है।

सप्ताह में 83 मरीजों की मौत
बीते एक सप्ताह में शुक्रवार को दूसरा मौका रहा जब लगातार दो दिन कोरोना से मौतों की संख्या एक जैसा रहा। गुरुवार को भी 7 मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को भी सात मरीजों की मौत दर्ज हुई। पिछले एक सप्ताह में 83 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 11 जून को 15, 12 जून को 11, 13 जून को 6, 14 जून को 17, 15 जून को 8, 16 जून को 12 और 17 जून को 7 मौतें हुई हैं।

इन जिलों में अभी सबसे अधिक संक्रमण
बीजापुर जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक 49 नए मरीज मिले। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 748 है। बस्तर में 37 मरीज मिले, बस्तर में 879 सक्रिय मरीज हैं, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। कोरिया जिले में 36 मरीज मिले हैं। यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 385 है। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 30 नए मरीज मिले हैं। वहां सक्रिय मरीजों की संख्या 489 हो गई है।

Social Share

Advertisement