• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण ठप्प

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण ठप्प

4 years ago
110
Corona Vaccination Of Youth Will Be Done On Monday And Thursday - कांगड़ा: सोमवार और गुरुवार को होगा युवाओं का टीकाकरण - Amar Ujala Hindi News Live

 

 

 

रायपुर 31 मई 2021/    छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण ठप्प हो चुका है। प्रदेश के 18 जिले ऐसे हैं, जहां 2 से 10 दिन पहले ही टीकाकरण बंद हो चुका है। जिन 10 जिलों में कुछ सीमित केंद्रों पर आज टीकाकरण हो रहा है, उनके पास भी महज कुछ हजार डोज बचे हैं।

प्रदेश के 18 + के लिए टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हुआ था। उस दिन सरकार को कोवैक्सिन की 1.5 लाख डोज मिली थी। बाद में कोविशील्ड वैक्सीन की कई खेप आई। इस वर्ग में टीकाकरण के लिए करीब 7 लाख 96 हजार डोज आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 मई तक प्रदेश में 7 लाख 85 हजार 403 डोज लगाए जा चुके थे। यानी आज का वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले करीब 10 हजार 597 डोज टीके ही बचे हुए थे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जैसे जिलों में ही यह खुराक बची है। वहां भी बेहद सीमित केंद्रों पर टीकाकरण चला। आज इनमें से कई केंद्रों पर टीका खत्म हो चुका है। यानी कल से इनमें से कई केंद्रों पर टीकाकरण बंद हो जाएगा।

7-8 जून तक आएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक टीका मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने 7, 8 और 9 जून को टीकों की खेप भेजने का टाइम दिया है। इस खेप में दोनों वैक्सीन की डोज होंगी। बताया जा रहा है कि कोवैक्सिन की डोज का इस्तेमाल केवल दूसरी खुराक में किया जाएगा।

Social Share

Advertisement