• breaking
  • Chhattisgarh
  • नक्सलगढ़ में गणतंत्र : अबूझमाड़ के पाहुरनार में पहली बार निकली रैली, जिस सरपंच की हुई थी हत्या उन्हीं के बेटे ने फहराया तिरंगा

नक्सलगढ़ में गणतंत्र : अबूझमाड़ के पाहुरनार में पहली बार निकली रैली, जिस सरपंच की हुई थी हत्या उन्हीं के बेटे ने फहराया तिरंगा

4 years ago
239
स्व. पोसेराम के डीआरजी जवान बेटे केशव ने तिरंगा फहराया तो उत्साही बच्चों ने छज्जे पर बैठकर देखा ये नजारा। - Dainik Bhaskar

 

 

दंतेवाड़ा, 28 जनवरी 2021/  गणतंत्र दिवस पर नदी पार के गांव पाहुरनार में पहली बार राष्ट्रध्वज हाथों में लेकर बच्चे, ग्रामीणों के साथ रैली निकाली गई। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एसडीओपी चन्द्रकांत गवर्णा, गीदम थाना प्रभारी संतोष पवार करीब 1 किमी तक रैली में शामिल हुए। गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी में भी तिरंगा फहराया गया। ग्रामीणों को सामान भी बांटे गए। इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल पर खड़े होकर एसपी और जवानों ने भारत माता के जयकारे लगाए। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर इस गांव में पुलिस टीम तड़के 3 बजे पहुंच गई थी। भास्कर टीम भी 6 बजे पहुंची। पूरे गांव में सन्नाटा, पुलिस को देखकर ग्रामीण छिप रहे थे। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव भी गांव पहुंचे। पड़ोसी गांव के एक ग्रामीण ने आकर बताया कल रात नक्सली आए थे, धमकी मिली है। लेकिन पुलिस ध्वजारोहण की तैयारी करती रही।

एक ने हिम्मत दिखाई तो जुट गए ग्रामीण
ग्रामीण डर से कार्यक्रम स्थल नहीं आ रहे थे फिर साढ़े 7 बजे सबसे पहले 3 बच्चे पहुंचे, एसपी ने राष्ट्रध्वज दिया। फिर दुधमुंहे बच्चे को लेकर महिला पहुंची। फिर महिलाएं, बच्चे के साथ कुछ देर बाद पुरुष पहुंचे। नक्सलियों ने गांव के जिस सरपंच पोसेराम की हत्या की थी, हाल ही में डीआरजी में शामिल हुए उन्हीं के बेटे केशव कश्यप के हाथों राष्ट्रध्वज फहराया गया।

ग्रामीण बोले- पोसेराम का सपना पूरा हुआ
गांव में जब राष्ट्रध्वज फहरा तो ग्रामीण बोले कि आज मृतक सरपंच पोसेराम का सपना पूरा हुआ। पोसेराम के बेटे केशव ने कहा कि डीआरजी में शामिल होकर मैंने भी नक्सलियों के खिलाफ हथियार उठा लिया है। अब मैं पिता की मौत का बदला जरूर लूंगा। दरअसल पोसेराम की मौत के बाद भी नक्सली उनके परिवार को तंग करते रहे। परिवार भी गांव छोड़ने मजबूर हुए।

Social Share

Advertisement