- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार के लोगों के साथ की गोवर्धन पूजा, फिर लाठी लेकर किया राउत नाचा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परिवार के लोगों के साथ की गोवर्धन पूजा, फिर लाठी लेकर किया राउत नाचा
रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवार में मनाया गया देवारी तिहार
सीएम की पत्नी, बेटियां और बेटे भी पहुंचे, पूरे हाउस को गांव के लुक में सजाया गया
रायपुर, 15 नवंबर 2020/ रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास में त्योहारों में स्थानीय संस्कृति की छाप देखने को मिलती है। लोक परंपरा की सौंधी खुशबू के साथ रविवार की दोपहर यहां गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की और गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
लोक नृत्य राउत नाचा में मुख्यमंत्री ने भी हिस्सा लिया।
राउत नाचा (यादव समाज का प्रमुख लोक नृत्य) और सुआ नृत्य ( दीपावली पर किया जाने वाला लोकनृत्य ) दल ने यहां अपनी प्रस्तुति भी दी। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक वेशभूषा में राउत नर्तक दलों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम के लिए सीएम हाउस को पूरे ग्रामीण परिवेश की तहर सजाया गया। खपरेल की छत, तुलसी चौरा (तुलसी के पौधे की चौकोर जगह) बनाया गया था, दो अगल-अलग चौरों पर गौरा-गौरी (शिव-पार्वती) और गोवर्धन पूजा, गांव के रक्षक साहड़ा देव की पूजा की व्यवस्था थी।