• breaking
  • News
  • सीबीआई दफ्तर में सीएम केजरीवाल से पूछताछ, धरने पर बैठे AAP के तमाम नेता

सीबीआई दफ्तर में सीएम केजरीवाल से पूछताछ, धरने पर बैठे AAP के तमाम नेता

2 years ago
64

AAP Leader Protesting On Lodhi Road, Saurabh Bhardwaj Said CBI Will Lie  Even After Cooperation In Investigation | Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई  दफ्तर के पास धरने पर बैठे सौरभ भारद्वाज, बोले- '

दिल्ली, 16 अप्रैल 2023/ दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंचे, जहां उनके पूछताछ चल रही है। उधर सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, सौरव भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता धरने पर बैठे हैं।

जेल भेजे जाने की आशंका

सीबीआई ऑफिस जाने के पहले अरविंद केजरीवाल ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई और कहा कि इसके लिए देश-विरोधी तत्व जिम्मेदार है, जो विकास के खिलाफ हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई से उनके सवालों का जवाब दूंगा। लेकिन यह लोग बहुत ताकतवर हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं।

आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। सीबीआई के समन के खिलाफ 16 मार्च को दिल्ली के 15 अलग-अलग क्षेत्रों में आप नेताओं और कार्यकताओं का प्रदर्शन चल रहा है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उधर, सीजीओ कॉम्पलेक्स के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। RAF, CRPF के साथ दिल्ली पुलिस की भी तैनाती की गयी है। हंगामे और विरोध-प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा बैरिकेड भी लगाए गए हैं। यहां से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर CBI का ऑफिस है, जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है।

 

Social Share

Advertisement