मानहानि मामले में कल अदालत जाएंगे राहुल गांधी, सूरत कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती
02 अप्रैल 2023/ राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सोमवार को सूरत कोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं। समाचार एजेंसी ANI ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी। बताया कि राहुल के कल सूरज जा सकते हैं। यहां मानहानि केस में दो वर्ष की सजा के खिलाफ सत्र अदालत में अपील कर सकते हैं। बता दें 24 मार्च को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब ठीक 11 दिन बाद राहुल फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका लगाने वाले हैं।
मानहानि केस में मिली दो साल की सजा
राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता को अयोग्य घोषित कर दिया गया। बता दें 2019 में कांग्रेस नेता ने एक भाषण दिया था। जिसके लिए उन्हें सूरत की कोर्ट में दोषी ठहराया गया।
राहुल गांधी पर मानहानि के 5 मामले दर्ज
मानहानि के एक दूसरे मामले में राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में हाजिर होना है। आरोप है कि उन्होंने मोदी सरनेम वालों का चोर कहकर अपमान किया था। कांग्रेस नेता पर अलग-अलग प्रदेशों में माहानि के 5 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुना दी है।