• breaking
  • Chhattisgarh
  • होली के बाजार में इस बार फिल्म पुष्पा वाली टीशर्ट, लिखा है-मैं झुकेगा नहीं मगर होली खेलेगा; शराब दुकानों में उमड़ी भीड़

होली के बाजार में इस बार फिल्म पुष्पा वाली टीशर्ट, लिखा है-मैं झुकेगा नहीं मगर होली खेलेगा; शराब दुकानों में उमड़ी भीड़

3 years ago
168
दुकान पर एक बच्चा कुछ यूं स्टाइल में दिखा।

रायपुर, 17 मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आसपास के लगभग हर शहर में होली के बाजार में इस बार रौनक थोड़ी अलग है। बीते 2 सालों में कोविड-19 के असर की वजह से होली का रुझान बाजारों में कम देखने को मिल रहा था। मगर इस बार रंग और पिचकारी की खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं। बच्चों को लेकर महिलाएं भी बाजार में शॉपिंग करती नजर आई, रायपुर शहर में आजाद चौक आमापारा, संतोषी नगर, टाटीबंध, राठौर चौक और गोल बाजार जैसे इलाकों में होली का बाजार सजा है।

पुष्पा वाली टीशर्ट
होली के बाजार में इस बार पुष्पा फिल्म से जुड़ी टीशर्ट काफी ट्रेंड में है। सफेद टीशर्ट में एक्टर अल्लू अर्जुन की तस्वीर है। फिल्म के मशहूर डायलॉग में झुकेगा नहीं होली खेलेगा इस तरह की बातें लिखी हैं। व्यापारी जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि फिल्म के अलग-अलग डायलॉग प्रिंटेड टी शर्ट लोग खूब खरीद रहे हैं।

2 से ढाई करोड़ का बाजार
छत्तीसगढ़ में रंग पिचकारी गुलाल, हेयर विग, मुखौटे का करीब 2 से ढाई करोड़ के आसपास का बिजनेस होने का अनुमान है। एक करोड़ से अधिक का व्यापार, रायपुर में ही होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रायपुर से ही प्रदेश भर में होली के सामान की सबसे बड़ी डिलीवरी होती है। शहर के अलग-अगल 4 बड़े बाजारों में खरीदारी भी हजारों लोग करते हैं। रंग गुलाल से गोल बाजार की रंगीन गली।

शराब दुकान में भीड़
शराब दुकान में होली की वजह से काफी भीड़ नजर आ रही है। 18 मार्च को दुकानें बंद रहेंगी, इस वजह से 17 मार्च को सुबह से ही रायपुर शहर के अलग-अलग शराब दुकानों में शराब प्रेमियों की भीड़ नजर आई। हालांकि आंकड़ों के बारे में अधिकारी कुछ नहीं कह रहे, मगर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होली की वजह से महज बीते 2 दिनों में 4 करोड़ से अधिक की शराब अकेले रायपुर में बिकने का अनुमान है। होली के मौके पर भांग की भी बिक्री बढ़ती है और तात्यापारा स्थित दुकान में लोगों की भीड़ भी नजर आई।

Social Share

Advertisement