• Uncategorized
  • रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के साथ

रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के साथ

4 years ago
224

Road Safety World Series 2021:सचिन - सहवाग की जोड़ी आज उतरेगी मैदान पर, जानिए किस टीम से होगा मैच

 

 

 

 

साल 2000 की शुरुआत के दशक का वो दौर जब क्रिकेट के मैदान पर भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग करने उतरते थे। यह जोड़ी जिस देश के खिलाफ बैटिंग करती थी, भारतीय क्रिकेट प्रेमी उस टीम की हार तय मानते थे । अक्सर ये जोड़ी भारतीय प्रशंसकों के इस विश्वास को कायम रखती थी। शुक्रवार की रात जब रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में सचिन और सहवाग की जोड़ी बांग्लादेश के खिलाफ बैटिंग करने उतरी तो वही एक्साइटमेंट लोगों ने महसूस किया। रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आगाज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के साथ हुआ। लोगों ने उसी पुराने दौर को याद किया जब टीम इंडिया के लिए सचिन-सहवाग ओपनिंग किया करते थे।

तस्वीर रायपुर में खेले गए मैच के दौरान ली गई है। सहवाग बॉल के साथ कुछ इंट्रेस्टिग करते दिखे।
तस्वीर रायपुर में खेले गए मैच के दौरान ली गई है। सहवाग बॉल के साथ कुछ इंट्रेस्टिग करते दिखे।

शुक्रवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश की टीम ने 109 रनों का लक्ष्य रखा था। सचिन और सहवाग की जोड़ी ने 10 ओवर में ही 114 रन पूरे करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। क्रिकेट का आनंद दिल से महसूस करने वाले हर क्रिकेट प्रेमी ने इस जोड़ी को दोबारा मैदान पर खेलते हुए देखना अपना सौभाग्य माना। भारत के मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान भी इस मैच में टीम इंडिया लेजेंड्स का हिस्सा थे उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि समय ने यात्रा की और वो वापस लौट आया, इरफान पठान उसी दौर के वापस आने की ओर इशारा कर रहे थे जो दौर भारतीय क्रिकेट ने देखा है सचिन और सहवाग की धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ।

रायपुर में खेले गए मैच में सचिन ने 5 चौके जड़े और 33 रन छत्तीसगढ़िया जमीन पर स्कोर किए।
रायपुर में खेले गए मैच में सचिन ने 5 चौके जड़े और 33 रन छत्तीसगढ़िया जमीन पर स्कोर किए।

इरफान पठान का ट्वीट

सचिन-सहवाग की जोड़ी का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी को दुनिया की बेस्ट जोड़ियों में शामिल किया जाता है। दोनों ने साल 2002 से 2012 तक 93 बार ओपनिंग की इस दौरान दोनों ने 3919 रन बनाए। सचिन- सहवाग ने 12 बार शतकीय और 18 बार अर्धशतकीय साझेदारी की । सहवाग ने तेंदुलकर के साथ पार्टनरशिप के बारे में अपने पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वर्ल्ड कप 2003 में दोनों से ओपनिंग कराने को लेकर टीम में सदस्यों ने आपस में वोटिंग भी की थी।

हर शॉट पर रायपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन..सचिन गूंज रहा था।
हर शॉट पर रायपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन..सचिन गूंज रहा था।

14 नवंबर, 2013 ये वो तारीख है जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी बार सचिन तेंदुलकर बतौर खिलाड़ी मैदान पर दिखे थे और नम आंखों के साथ वो स्टेडियम से बाहर गए थे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट के जरिए सचिन-सहवाग के साथ फिर से चौके-छक्के लगाते दिखे।

मैच की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सभी खिलाड़ियों से मिले, सादगी के साथ सचिन ने सभी से परिचय करवाया।
मैच की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सभी खिलाड़ियों से मिले, सादगी के साथ सचिन ने सभी से परिचय करवाया।

सचिन तेंदुलकर बोले…
सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा कि टीम के सभी साथियों ने जीतने के लिए एक शानदार खेल का प्रयास दिखाया। मैदान पर वापस आने के बाद हर सेकंड को उन्होंने एंजॉय किया, हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों को वापस देख कर बहुत ही अच्छा लगा।

वीरेंद्र सहवाग की चुटकी
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन यह बेहद मजेदार था कि हम बॉल को देखें और उसे हिट करें वह भी सचिन के साथ। उन्होंने लिखा कि सचिन पाजी दूसरे छोर पर थे हमें काफी मजा आया। फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का डायलॉग कहते नजर आते थे। वीरेंद्र सहवाग ने सचिन के साथ अपनी जोड़ी को उसी अंदाज में पेश किया।

 

Social Share

Advertisement