• breaking
  • Technology
  • Micromax IN Note 2 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, तीन रियर कैमरे से लैस होगा फोन

Micromax IN Note 2 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, तीन रियर कैमरे से लैस होगा फोन

3 years ago
245

Micromax IN Note 2 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, तीन रियर कैमरे से लैस होगा फोन

22 जनवरी 2022/   माइक्रोमैक्स (Micromax) अपने IN Note 2 स्मार्टफोन को 25 जनवरी को भारत आ रहा है. भारतीय कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए ये अनाउंसमेंट की कि ये भी पता चला कि फोन कैसा दिखेगा. ऐसा लगता है कि Micromax IN Note 2 पिछले तीन कैमरों वाले गैलेक्सी S20 से इंसपायर्ड है. माना जा रहा है कि बजट सेगमेंट के लिए इसका डिजाइन दिलचस्प हो सकता है. माइक्रोमैक्स के टीजर से ये भी पता चला है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 के कम से कम दो कलर वेरिएंट होंगे. ट्विटर पोस्ट ने ये भी पुष्टि की कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में “चमकदार ग्लास फिनिश” होगा. हालांकि ये क्लियर नहीं है कि फोन पीछे की तरफ ग्लास का इस्तेमाल करेगा या नहीं लेकिन इसकी उम्मीद ज्यादा है क्योंकि ये शानदार दिखने वाला एक किफायती फोन होगा.

IN Note 2 एक पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें सभी तरफ बहुत ही संकरे बेजेल्स होंगे. हालांकि माइक्रोमैक्स ने ये नहीं बताया है कि डिस्प्ले किस पैनल का इस्तेमाल करेगा, इसके दिलचस्प ट्विटर थ्रेड से कुछ चीजों का अनुमान लगाया गया है. उदाहरण के लिए, माइक्रोमैक्स संकेत दे रहा है कि इस अपकमिंग फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाना है.

माइक्रोमैक्स ने ये भी पुष्टि की है कि IN Note 2 फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा. हालांकि हम अभी बिक्री की तारीखों के बारे में कुछ कह नहीं सकते लेकिन इसे 25 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है जो कि IN Note 2 के लिए लॉन्च की तारीख है. अपकमिंग इवेंट भी है जहां माइक्रोमैक्स IN Note 2 की कीमत का खुलासा करेगा. फोन में 30 वाट की फास्ट चार्जिंग बैटरी दी जाएगी.

माइक्रोमैक्स का आखिरी फोन IN 2b था जिसे उसने जुलाई में लॉन्च किया था. लेकिन IN Note 2 के पूर्ववर्ती, IN Note 1, को नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था. इसे 10,999 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन पिछले साल 11,999 रुपए में बेचने के लिए कीमत में बढ़ोतरी की गई, इससे पहले की कीमत घटकर 9,499 रुपए हो गई.

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के स्पेसिफिकेशन

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में पंच-होल सेटअप के साथ 6.67-इंच 1080p एलसीडी है और ये एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर पर चलती है. माइक्रोमैक्स IN Note 1 पर माइक्रोएसडी कार्ड के सपोर्ट के साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज दे रहा है. फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है.

फोटोग्राफी के लिए, IN नोट 1 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का कैमरा है. IN Note 1 में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है. इसमें रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा है ताकि आप इससे दूसरे स्मार्टफोन और ईयरबड्स को चार्ज कर सकें.

Social Share

Advertisement