• breaking
  • Sports
  • IPL 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 10 रन से हराया

IPL 2020 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 10 रन से हराया

4 years ago
326

केकेआर तीसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची, राहुल त्रिपाठी की IPL में 5वीं फिफ्टी; वॉटसन का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट

 

13वें ओवर तक मैच चेन्नई की पकड़ में था, तभी वॉटसन का आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट हो गया। कोलकाता के शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, कमलेश नागरकोटी, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 1-1 विकेट मिला। केकेआर 6 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

वॉटसन के विकेट से मैच पलटा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत शानदार रही थी। शेन वॉटसन (50) ने फाफ डु प्लेसिस (17) के साथ 30 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इसके बाद अंबाती रायडू (30) के साथ 69 रन की साझेदारी की। चेन्नई ने 2 विकेट गंवाकर 13 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे। तभी वॉटसन को सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू कर मैच पलट दिया। यहां से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (11) समेत चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज पारी को नहीं संभाल सका।

चेन्नई की सीजन में चौथी हार
सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह चौथी हार है। सीएसके ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। इस हार के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 4 पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर है।

कोलकाता की टीम 168 रन पर सिमटी
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 168 रन ही बना सकी। कोलकाता के ओपनर ओपनर राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन की पारी खेली। राहुल ने 51 बॉल पर 8 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 3 जबकि कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए।

राहुल त्रिपाठी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला
केकेआर के ओपनर राहुल त्रिपाठी के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। सुनील नरेन और पैट कमिंस ने 17-17 रन की पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक 12, नीतीश राणा 9, इयोन मोर्गन 7 और आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता की टीम 168 रन पर ऑलआउट हो गई।

पावरप्ले में केकेआर ने 52 रन बनाए
कोलकाता के लिए सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल (11) को धोनी के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई।

महंगे-सस्ते प्लेयर्स का परफॉर्मेंस
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। मैच में उन्होंने 4 ओवर में 25 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। प्लेइंग इलेवन में राहुल त्रिपाठी 60 लाख रुपए कीमत के साथ सबसे सस्ते रहे। वे ही मैच के हीरो भी रहे। उन्होंने 51 बॉल पर 81 रन की पारी खेली।

वहीं, सीएसके में कप्तान धोनी (15 करोड़ रु.) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वे मैच में 12 बॉल पर 11 रन ही बना सके। टीम में 80 लाख रुपए कीमत के साथ दीपक चाहर सबसे सस्ते प्लेयर रहे। उन्होंने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 47 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं लिया।

चेन्नई ने 3 और कोलकाता ने 2 बार खिताब जीते
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। दूसरी ओर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं, चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही।

 

Social Share

Advertisement