ताजा खबरें
  • breaking
  • Sports
  • IPL 2020 RR vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया

IPL 2020 RR vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया

5 years ago
308

 

October 1, 2020/  IPL 2020 का 12वां मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 37 रनों से हरा दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की 47 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. कोलकाता से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाने में ही सफल हो पाई और टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की सीजन की पहली हार है. वहीं हार के साथ ही राजस्थान के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया जो पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था.

रॉबिन उथप्पा आईपीएल में अब तक 180 मुकाबले खेल चुके हैं और 91 बार ऐसा हुआ है जब वो हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा बार हारने वाली टीम का हिस्सा रहने के मामले में पहले पायदान पर आ गए है. बता दें, रॉबिन उथप्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से पहले चार अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. रॉबिन उथप्पा आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.

वहीं आईपीएल में सबसे अधिक मैचों में हारने वाली टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली बतौर खिलाड़ी 90 मैचों में हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. इस लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. कार्तिक 87 बार मैच हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं जबकि रोहित 85 बार. वहीं इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर संयुक्त रूप से दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा है और आरसीबी के स्टार खिलाड़ी एबीडीविलियर्स है, जो 79 मैचों में हारने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

 

Social Share

Advertisement