• breaking
  • Sports
  • IPL 2020: राजस्थान और चेन्नई की टक्कर में बना नया रिकॉर्ड

IPL 2020: राजस्थान और चेन्नई की टक्कर में बना नया रिकॉर्ड

4 years ago
275

 

23, सितंबर 2020/ इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर में रनों का अंबार देखने को मिला. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाए तो जवाब में चेन्नई ने भी 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 200 रन बना दिए. इस मैच में ना सिर्फ छक्कों की बारिश हुई बल्कि आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी भी हो गई.

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में कुल 33 छक्के लगे जो कि आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगने के रिकॉर्ड की बराबरी है. 2018 में सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच में भी 33 छक्के लगे थे.

सबसे ज्यादा छक्के लगने वाले पांच मैचों की बात करें तो 2018 में ही सीएसके और केकेआर के बीच हुए मैच में 31 छक्के लगे थे. 2018 में ही किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के मैच में भी 31 छक्के लगे.

2017 में एक मैच के दौरान 31 छक्के देखने को मिले. 2017 में जिस मैच में 31 छक्के लगे थे वह मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायन्स के बीच खेला गया था.

सैमसन ने जड़ी 19 गेंद में फिफ्टी

संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 गेंद में 74 रन का पारी खेली. सैमसन ने इस पारी में अपना अर्धशतक सिर्फ 19 गेंदों में पूरा किया जो कि ना सिर्फ उनके करियर का सबसे तेज अर्धशतक है, बल्कि आईपीएल का भी सबसे तेज अर्धशतक है.

2014 में डेविड मिलर ने सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मिलर ने भी 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. 20 गेंद में अर्धशतक जड़ने वाले स्टोइनिस इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जबकि मैक्सवेल दो बार 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.

आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा रन

राजस्थान रॉयल्स ने एंगीडी के आखिरी ओवर में 30 रन बटोरे. आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा आखिरी ओवर है. 2016 में पुणे और मुंबई के बीच टक्कर में डिंडा के आखिरी ओवर से भी 30 रन आए थे. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए जॉर्डन ने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में 30 रन दिए.

Social Share

Advertisement