IPL 2020: विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, मैच के बाद कही ये बात
22 सितंबर 2020/ IPL 2020 का तीसरा मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस मैच में विराट सेना (Virat Kohli) ने देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) और ए बी डीविलियर्स की अर्धशतकीय पारी, यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को 10 रनों से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. वहीं इस जीत से विराट काफी गदगद नजर आए और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने चहल की काफी प्रशंसा की जिन्होंने महत्वपूर्ण समय पर मनीष पांडे, जानी बेयरस्टो का विकेट हासिल किया.
हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा,”यह हमारे लिए एक शानदार जीत है. पिछले सीजन हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन ख़ुशी है कि इस साल हमारी शुरूआत अच्छी हुई है.”
वहीं चहल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,”युजवेंद्र चहल गेंदबाजी पर आया, तो उसने पूरा खेल ही बदल आज रात उन्होंने दिखाया कि अगर आपके पास कौशल है, तो आप किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं और जिस तरह से वह आए और अटैकिंग लाइन की गेंदबाजी की, मेरी राय में वहीं थे, जिन्होंने पूरा खेल को बदल दिया.”
बैंगलोर को हैदरबाद के खिलाफ मैच में देवदत्त पडिक्कल और एरोन फिंच की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दिलाई थी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई थी. देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे थे और उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाया.
विराट कोहली ने पडिक्कल की तारीफ करते हुए कहा,”हमारी ओपनिंग साझेदारी भी काफी अच्छी रही, देवदत्त वास्तव में काफी अच्छा था और फिंच ने भी अच्छा खेला. आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए एबी ने हमें 160 रन से ऊपर का स्कोर दे दिया, जिससे हमारे गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल मिल गया. हमारे गेंदबाजी समूह ने अच्छा काम किया, सबसे अच्छी बात रही की शिवम दुबे ने 3 बेहतरीन ओवर किये, जो वाकई में हमारे लिए एक सकरात्मक संकेत हैं.