IPL 2020 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने चैंपियन मुंबई इंडियंस को दी 5 विकेट से जीत की दर्ज, दो साल बाद मुंबई को हराया
20, September 2020/. IPL 2020 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बनाने में सफल हुई और उन्होंने चेन्नई को 163 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई इंडियंस से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपक किंग्स ने चार गेंद रहते ही यह मुकाबला अपने नाम किया. चेन्नई के लिए सबसे अधिक रन इस मुकाबले में अंबाती रायडू ने बनाए. रायडू ने 71 रनों की पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी
मुंबई इंडियंस से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सलामी बल्लेबाज शेन वॉटशन और मुरली विजय का विकेट 6 रन के स्कोर पर ही खो दिया. इसके बाद क्रीज पर आए फाफ डु प्लेसिस और अंबाती रायडू ने सीएसके को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शकतीय साझेदारी हुई. अंबाती रायडू 48 गेंदों पर 71 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और तीन छक्के आए. रायडू ने आउट होने के बाद जडेजा आए जो 10 रन बनाकर आउट हुए तो उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए सैम करन 18रन बनाकर पवेलियन लौटे. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े फाफ ने टीम को अंत में जीत दिलाई. फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद पारी खेली ।