• breaking
  • Sports
  • Ind vs Ban 1st Test: चेतेश्वर पुजारा-शुभमन गिल ने जमाए शतक, बांग्लादेश को 513 रन का टारगेट

Ind vs Ban 1st Test: चेतेश्वर पुजारा-शुभमन गिल ने जमाए शतक, बांग्लादेश को 513 रन का टारगेट

2 years ago
198

Ind vs Ban 1st Test: चेतेश्वर पुजारा-शुभमन गिल ने जमाए शतक, बांग्लादेश को 513 रन का टारगेट

करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद चेतेश्वर पुजारा ने अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया। चट्टोग्राम टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर ने टीम इंडिया की दूसरी पारी में 102* रन बनाए। जिसके बाद कप्तान केएल राहुल ने 2 विकेट पर 258 रन के स्कोर पर पारी को घोषित कर दिया। भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का टारगेट रखा है। पुजारा के अलावा शुभमन गिल 110 रन बनाए। गिल का टेस्ट करियर का पहला शतक है। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़ें।

मैच के पहले पारी में चेतेश्वर पुजारा 10 रन से शतक लगाने से चूक गए थे। दूसरी पारी में पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और सेंचुरी लगाई। उन्होंने 130 गेंद पर 13 चौके की मदद से 102 रन ठोक दिए। तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था। पहली पारी में 254 रनों की लीड मिली थी। दूसरी पारी में केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई। राहुल 23 रन पर खालेद अहमद का शिकार बने। इसके बाद शुभमन ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और 113 रनों की पार्टनरशिप की।

तीसरे सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल ने जल्दी अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 152 बॉल में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। सेंचुरी जमाते ही गिल ने तेज खेलने की कोशिश की, लेकिन मेहिदी हसन मिराज ने उनके पवेलियन भेज दिया। इस वक्त तक टीम की लीड 430 रनों के पार पहुंच गई थी। इसके बाद विराट कोहली खेलने आए और लगातार पुजारा को स्ट्राइक देते रहे। कोहली ने 19 रन पर नाबाद रहे।

Social Share

Advertisement