• breaking
  • Sports
  • इंग्लैंड जीता, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बाहर : श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

इंग्लैंड जीता, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बाहर : श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की

2 years ago
156

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया खेल, मौजूदा चैंपियन सेमीफाइनल से बाहर, इंग्लैंड ने मारी बाजी - t20 world cup 2022 australia out of the semi finals england won

05 नवंबर 2022/  इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को इंग्लैंड ने सुपर-12 ग्रुप-1 के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे। पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। निसांका ने 45 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 22 और कुसल मेंडिस ने 18 रन बनाए।

आदिल रशिद 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटका और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सबसे ज्यादा रन एलेक्स हेल्स ने 47 और बेन स्टोक्स ने 42 रन की पारी खेली।

इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर इस मैच में श्रीलंका की टीम जीत हासिल करती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका:
 पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शानका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ना, महीश थीक्षना, लहिरु कुमारा, कसुन रजिता

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), ऐलेक्स हेल्स, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल रशीद

Social Share

Advertisement