India vs Australia 1st T20: मोहाली में पहला टी-20 आज, जानिए कितनी बजे शुरू होगा मुकाबला, कहां देख पाएंगे लाइव
India vs Australia 1st T20: अगले महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को जांचने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंंगलवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला मोहिली में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वर्ल्ड कप से पहले उन 11 खिलाड़ियों वाली टीम का कॉम्बिनेशन मिल जाए, जो चैंपियन बनने का दमखम रखती हो। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में मंगलवार शाम 7:30 बजे IST से मुकाबला शुरू होगा। 7 बजे टॉस होगा।
कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब पूरी क्षमता के साथ स्टेडियम में दर्शक मौजूद रहेंगे। इसके लिए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए गए हैं। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में करीब 1500 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
India vs Australia 1st T20: When and Where to watch
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 मैच (India vs Australia 1st T20) स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा हॉट स्टार पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। बता दें, विश्व कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलना है। 20 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला शुरू हो रही है। अगला टी-20 23 सितंबर को नागपुर में होगा, इसके बाद तीसरा और अंतिम टी 20 आई मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।
What are the squads for India vs Australia 1st T20I?
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर , दीपक हुड्डा, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (w), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, जोश इंगलिस , नाथन एलिसो