ICC T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच के सभी टिकट बिके, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की टाइमिंग

ICC T20 World Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। दोनों टीमें अब इसी साल के आखिरी में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) में आमने-सामने होंगी। ताजा खबर यह है कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले इस महा मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके हैं। अब जो लोग टिकट नहीं खरीद सके हैं, उनके लिए 23 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले को ऑनलाइन देखने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। भारत बनाम पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2022 मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव होगा। इसके अलावा Disney+ Hotstar वेबसाइट और ऐप पर भी लाइव देख सकेंगे।