एशिया कप में फिर होगी भारत और पाकिस्तान के सूरमाओं की भिड़ंत, इस दिन महामुकाबला
दुबई, 03 सितंबर 2022/ पाकिस्तान आखिरकार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 में पहुंच गया। ग्रुप एक के पहले मैच में टीम को भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी। टीम के कई खिलाड़ी चोटिल थे, लेकिन हॉन्गकॉन्ग पर एकतरफा जीत हासिल कर टीम ने सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत (IND vs PAK) पहले ही अगले राउंड में पहुंच चुका है। आज यानी शनिवार से ही टूर्नामेंट के सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
4 को भारत-पाक की भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर (रविवार) को सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। भारत ग्रुप ए में पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमों की भिड़ंत होगी। दोनों के बीच पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था। 2020 टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों की भिड़ंत यही हुई थी। यानी भारत और पाकिस्तान का लगातार तीसरा मुकाबला एक ही मैदान पर खेला जाएगा।