ताजा खबरें
  • breaking
  • Sports
  • भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट : सेंचुरियन में टीम इंडिया की पहली जीत, अफ्रीका को 113 रन से हराया; मैच में शमी ने लिए 8 विकेट

भारत Vs साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट : सेंचुरियन में टीम इंडिया की पहली जीत, अफ्रीका को 113 रन से हराया; मैच में शमी ने लिए 8 विकेट

3 years ago
255

IND vs SA, 1st Test Live: सेंचुरियन में टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब,  आखिरी दिन चटकाने हैं 6 विकेट - india vs south africa 1st test match day 5  centurion live

सेंचुरियन, 30 दिसंबर 2021/   भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 113 रन से जीत लिया है। मैच में अफ्रीका के सामने 305 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 191 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की सेंचुरियन के मैदान पर ये पहली टेस्ट जीत है। जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सेंचुरियन 56वां ऐसा मैदान बना, जहां टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच जीता हो। इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा ग्राउंड पर टेस्ट जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

चौथी पारी में SA के लिए कप्तान डीन एल्गर 77 रन टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी दो-दो विकेट आए। पूरे मैच में शमी ने कुल 8 विकेट हासिल किए।

विराट कोहली सेंचुरियन ने टेस्ट मैच जीतने वाले एशिया के पहले कप्तान बने।

सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिया की ये पहली जीत है।

टीम इंडिया की सा. अफ्रीका की सरजमीं पर ये चौथी टेस्ट जीत है।

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच जीता।

अफ्रीकी सरजमीं पर भारत की ये लगातार दूसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले 2018 में टीम जोहान्सबर्ग में खेला गया आखिरी टेस्ट 28 रन से जीता था।

एल्गर की कप्तानी पारी पर लगा ब्रेक
डीन एल्गर 156 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें LBW आउट किया। हालांकि एल्गर ने रिव्यू लिया, लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप्स की लाइन पर थी और अफ्रीकी कप्तान आउट हुए। SA का छठा विकेट मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड कर चटकाया।

डी कॉक 28 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगले ही ओवर में शमी ने वियान मुल्डर को विकेट की पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। मुल्डर 1 रन बनाकर आउट हुए। टी-ब्रेक के बाद मार्को जेन्सन 13 रन बनाकर शमी को अपना विकेट थमा बैठे। कगिसो रबाडा भी बिना खाता खोले आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए।

  • एल्गर 77 रन टेस्ट करियर का 18वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा।
  • डीन एल्गर और तेंबा बाउमा ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 36 रन जोड़े।
  • रबाडा 15वीं बार टेस्ट में शून्य पर आउट हुए।

बुमराह ने कराई थी टीम इंडिया की वापसी
टारगेट का पीछा करते हुए SA की शुरुआत खराब रही और पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने एडेन मार्करम को बोल्ड कर दिया। मार्करम 7 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने कीगन पीटरसन (17 रन) को आउट कर दिलाई। पीटरसन का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़ा। टीम ने ये पहले 2 विकेट 34 के स्कोर पर गंवा दिए थे।

इसके बाद डीन एल्गर और रैसी वान डेर डुसेन ने चौथे विकेट के लिए 135 गेंदों पर 40 रन जोड़े। ये साझेदारी टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर रही थी, तभी बुमराह ने वान डेर डुसेन (11 रन) को बोल्ड कर न सिर्फ इस पार्टनरशिप को तोड़ा बल्कि टीम इंडिया की मैच में वापसी भी करा दी। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। बुमराह ने अपने अगले ही ओवर में नाइट वॉचमैन केशव महाराज (8 रन) को क्लीन बोल्ड कर अफ्रीका का चौथा झटका पहुंचाया।

दूसरी पारी में भारत ने बनाए सिर्फ 174 रन
दूसरी पारी में भारतीय टीम 174 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई। विकेटकीपर ऋषभ पंत 34 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। वहीं, अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को जेन्सन ने चार-चार विकेट चटकाए।

Social Share

Advertisement