• breaking
  • Sports
  • ओमिक्रॉन की वजह से टल सकता है भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा

ओमिक्रॉन की वजह से टल सकता है भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा

3 years ago
132

indian cricket team: कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से टल सकता है टीम  इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा: south africa tour of team india might get  delayed due to omicron

04 दिसंबर 2021/  ओमिक्रॉन के खतरे के बावजूद टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा टाला नहीं गया है। इंडियन टीम वहां 3 टेस्ट और 3 वनडे खेलने जाएगी। हालांकि टी-20 सीरीज की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी। पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक भारत को दक्षिण अफ्रीका में 4 टी-20 मुकाबले खेलने थे।

BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने बताया कि अभी इंडियन टीम 3 टेस्ट मैच और 3 वनडे की सीरीज खेलने जाएगी। टी-20 मैचों की सीरीज बाद में होगी। टी-20 सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मुकाबले खेलने हैं

BCCI के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की तारीखें आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बारे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी एक-दो दिन में पुष्टि कर देगा। 4 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए हम अगले साल के अंत में द. अफ्रीका जाने की कोशिश करेंगे। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का पूरा टूर ही 9 दिन के लिए टाला जा सकता है।

कोरोना के कारण बिगड़े हालात
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां मिला कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 24 देशों तक पहुंच चुका है। कई देशों ने अफ्रीकी देशों से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स बैन कर दी हैं।

गांगुली बोले- सरकार की बात मानेंगे, लेकिन अभी दौरा जारी है
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि अगर सरकार की ओर से दौरे को लेकर कोई दिशा-निर्देश आता है तो उसका पालन करेंगे। हालांकि अभी तक जो स्थिति है, उसके हिसाब से भारतीय टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Social Share

Advertisement