• breaking
  • News
  • बंगाल-ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर नरेंद्र मोदी, उड़ीसा के सीएम के साथ कर रहे बैठक; पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे

बंगाल-ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों के हवाई दौरे पर नरेंद्र मोदी, उड़ीसा के सीएम के साथ कर रहे बैठक; पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे

4 years ago
858

PM Modi to Visit Odisha and West Bengal today to review cyclone yaas  affected areas

 

 

 

 

नई दिल्ली, 28 मई 2021/    यास तूफान से प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हवाई दौरा कर रहे हैं। इस सिलसिले में वे सबसे ओडिशा पहुंचे। जहां वे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के साथ यास के प्रभाव पर समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में राज्यों के आला अफसर भी मौजूद हैं।

इसके बाद मोदी बंगाल में भी रिव्यू मीटिंग करेंगे। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़ कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर उनकी आगवानी करने पहुंचेंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगी। ये ममता बनर्जी की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी से पहली मुलाकात होगी। दोनों के बीच चक्रवात से हुए नुकसान से जुड़े मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है।

इन जगहों का हवाई दौरा करेंगे पीएम मोदी
इस दौरान पीएम मोदी बालासोर, भद्रक और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वे कर हालातों का जायजा लेंगे। इन जिलों में ही तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास बिहार और उससे सटे झारखंड के इलाके में तूफान का असर कम हो गया है।

तस्वीर साउथ 24 परगना की है। यहां तूफान के बाद तेज बारिश से जगह-जगह पानी भरा गया। इस दौरान एक शख्स सामान लादकर सुरक्षित स्थान पर जाता हुआ।

 

तस्वीर साउथ 24 परगना की है। यहां तूफान के बाद तेज बारिश से जगह-जगह पानी भरा गया। इस दौरान एक शख्स सामान लादकर सुरक्षित स्थान पर जाता हुआ।

 

सामान्य जीवन जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश
इससे पहले गुरूवार को तूफान के प्रभाव को लेकर प्रधानमंत्री ने एक रिव्यू मीटिंग की थी। आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मीटिंग में कई पहलुओं पर चर्चा हुई। इसमें बताया कि NDRF की करीबन 106 टीमों को बंगाल और 46 टीमों को ओडिशा में तैनात किया गया था। इस दौरान 1000 से ज्यादा लोगों को बचाया और 2500 से पोल और पेड़ को हटाया। इनकी वजह से सड़कें जाम हो गईं थी। मीटिंग में बताया गया कि अधिकतर इलाकों में दूरसंचार और बिजली की सेवाएं बहाल कर दी गई है। मीटिंग में PM ने कहा कि केंद्र और राज्यों में एजेंसियों ने तूफान की चुनौतियों से निपटने में प्रभावी और सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही उन्होंने एजेंसियों को प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जीवन जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।

तस्वीर सुंदरवन के गोसाबा गांव की है। यहां तूफान ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इस दौरान गांव के लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

तस्वीर सुंदरवन के गोसाबा गांव की है। यहां तूफान ने ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इस दौरान गांव के लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया।

 

दोनों राज्यों में 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
बंगाल और ओडिशा में तूफान की वजह से 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश और घरों के टूटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 ओडिशा और एक बंगाल से है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा, शंकरपुर, मंदारमनी दक्षिण 24 परगना जिले के बाद बकखाली, संदेशखाली, सागर, फ्रेजरगंज, सुंदरबन आदि जगहों से लेकर पूरे बंगाल में 3 लाख लोगों के घर इस तूफान से उजड़ गए। 134 बांध टूट गए, जिन्हें ठीक करवाया जा रहा है।

अपडेट्स

  • गुरुवार दोपहर बंगाल के मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा में बिजली गिरने से ताहासेन शेख और सईदुल इस्लाम की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं।
  • बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के सागर, सुंदरबन, फ्रेजरगंज, संदेश खाली, बकखाली आदि इलाकों में बारिश का पानी भर गया है।
  • दीघा समुद्र तट पर समुद्र की लहरें पूरे उफान पर हैं समुद्र के तेज लहरों से उठकर भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच पानी लगातार वीआईपी इलाकों में घुस रहा है।
  • ओडिशा के राउरकेला एयरपोर्ट को छोड़कर बाकी सभी हवाई अड्‌डों पर फ्लाइट्स ने आना-जाना शुरू कर दिया है।
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि तूफान से रांची एयरपोर्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, दरभंगा और पटना एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है।
Social Share

Advertisement