• breaking
  • News
  • संघ को भाजपा की चिंता : मोदी-शाह के साथ मीटिंग, छवि सुधारने की रणनीति पर चर्चा, आने वाले दिनों में बड़े बदलाव की संभावना

संघ को भाजपा की चिंता : मोदी-शाह के साथ मीटिंग, छवि सुधारने की रणनीति पर चर्चा, आने वाले दिनों में बड़े बदलाव की संभावना

4 years ago
168

Today Bjp Parliamentary Board Will Decide The Future CM Of UP - जानिये, कौन  बनेगा यूपी का अगला मुख्यमंत्री, किस पर भरोसा जताएंगे मोदी | Patrika News

 

 

 

नई दिल्ली, 24 मई 2021/   उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संघ फिक्रमंद है। इसी को लेकर संघ ने रविवार को एक मीटिंग की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल हुए। बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रभाव और इसके चुनावों पर होने वाले असर को लेकर चर्चा की गई।

न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ताकि, उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जा सके। इस बैठक में संघ के दत्तात्रेय होसबोले, उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रमुख सुनील बंसल भी शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के चलते भाजपा की जो छवि लोगों में बनी है, उस पर गंभीर चिंता इस बैठक में जाहिर की गई।

भाजपा की फिक्र- मोदी पर सीधे हमले
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मोदी पर हो रहे सीधे हमलों से भाजपा परेशान है। दूसरी लहर ने देश को झकझोर दिया है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की तैयारियां सबके सामने उजागर हो गई हैं। इसके अलावा वैक्सीन, ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी ने तैयारियों की खामी को उजागर किया है।

गंगा में लाशें बहने से योगी सरकार की साख पर लगा बट्टा
उत्तर प्रदेश कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने वाले राज्यों में शामिल है। गंगा में बहती लाशों ने तो प्रदेश में होने वाली मौतों की सच्चाई को सबके सामने रख दिया। कोरोना की स्थित को संभालने को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर भी प्रश्नचिह्न है कि उत्तर प्रदेश में टेस्ट और केसेज के आंकड़े वाकई सच्चे हैं?

नड्डा ने की कार्यकर्ताओं से कोरोना प्रभावितों की मदद की अपील
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले हफ्ते भाजपा शासित राज्यों को एक चिट्ठी भेजी है। इसमें कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे 30 मई को मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरे होने पर कोई आयोजन न करें। नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ता इस मौके पर समाजसेवा का काम करें।

नड्डा ने लिखा कि उन बच्चों की मदद करें, जिन्होंने कोरोना में अपने मां-बाप को खो दिया है। उनकी हरसंभव मदद करें और उनका बेहतर भविष्य सुनिश्चित करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। भाजपा शासित राज्यों में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर इस स्कीम को लॉन्च करने का विचार है। भाजपा ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो अस्पतालों में बिस्तर, दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में भी मदद करें।

Social Share

Advertisement