• breaking
  • News
  • राहुल गांधी ने कामाख्या मंदिर में की पूजा, असम में दो सभाएं

राहुल गांधी ने कामाख्या मंदिर में की पूजा, असम में दो सभाएं

4 years ago
569

फोटो: @RahulGandhi

 

 

 

 

गुवाहाटी, असम, 31 मार्च 2021/    विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को असम दौरे पर हैं। जहां उन्होंने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि असम, सम्मान व प्रगति के लिए इस संघर्ष में हम आपके साथ हैं।

कामाख्या मंदिर में पूजा करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि असम में कांग्रेस पार्टी ने पांच गारंटी दी हैं, ये हमारा चुनाव का मुख्य मुद्दा है। हम बीजेपी नहीं हैं, हमने छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक में कहा था कि कर्जा माफ करेंगे और किया।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी के दो दिवसीय असम दौरे का आज अंतिम दिन है। बीते दिन खराब मौसम के कारण वो रैली नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया था। अपने वीडियो संदेश में राहुल गांधी ने कहा था कि हमने आपको पांच गारंटी दी हैं, हम असम में सीएए को नहीं लागू होने देंगे। ये आपकी भाषा और संस्कृति पर किया जा रहा हमला है, जो हम नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने कहा था कि हम पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे, चाय बागान के वर्कर को कम से कम 365 रुपये का भत्ता देंगे। हम 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे और हर हाउस वाइफ को 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। राहुल गांधी ने बताया था कि बीजेपी आर्टिकल 244 को हटाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

Social Share

Advertisement