कोरोना संक्रमण : इस शहर में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लाकडाउन
नागपुर, 12 मार्च 2021/ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। जिसके चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए वहां की सरकार ने नागपुर में एक सप्ताह के लिए पूर्ण लाकडाउन कर दिया है। नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लगे लाकडाउन का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा क्योंकि प्रदेश भर सहित राजधानी से ही लगभग 50 बसें रोजाना चलती है।
इन बसों में दो हजार से अधिक लोग आवागमन करते हैं। अब लाकडाउन लगने जा रहा रहा है, ऐसे में रोजाना सफर कर रहे यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। वहीं नागपुर से संतरा जैसे प्रमुख फल की बड़ी संख्या में आवक ठप हो जाएगी। इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा।
यात्रियों के लिए ट्रेन का ही विकल्प बचा
होली के अलावा लंबे समय से घर जाने की तैयारी कर रहे बस में नागपुर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए अब ट्रेन ही एकमात्र सहारा रहेगा। मगर, पहले से टिकट नहीं लेने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लाकडाउन के कारण रायपुर से नागपुर की तरफ जाने वाली पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, समरसता एक्सप्रेस जैसे स्पेशल ट्रेनों में लोगों की भीड़ बढ़ेगी।