• breaking
  • News
  • ताज महल में बम की खबर फर्जी : सर्च ऑपरेशन पूरा, फोन पर बम की खबर देने वाला फिरोजाबाद से हिरासत में लिया गया

ताज महल में बम की खबर फर्जी : सर्च ऑपरेशन पूरा, फोन पर बम की खबर देने वाला फिरोजाबाद से हिरासत में लिया गया

4 years ago
185

Taj Mahal Opens After Phone Call Of Bomb Tourist In Panic - ताजमहल:  पर्यटकों के चेहरों पर दिखी दहशत, बम की फर्जी सूचना के बाद हुई चप्पे-चप्पे  पर तलाशी, तस्वीरें - Amar

 

 

 

 

आगरा, 04 मार्च 2021/   ताज महल में बम की खबर फर्जी निकली। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद यह जानकारी दी। ताज परिसर को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। पुलिस का कहना है कि बम रखने की धमकी देने वाले की पहचान हो गई है। उसे फिरोजाबाद में हिरासत में ले लिया गया है।

ताज महल में बम होने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने पर्यटकों को बाहर निकालकर ताज महल के दोनों दरवाजे बंद करवा दिए। आगरा पुलिस की बम डिस्पोजल टीम ने ताज महल की चेकिंग की। यहां कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने बताया, ‘बम रखने की सूचना किसी देने वाले ने 112 नंबर पर कॉल किया था। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बड़ियां हो रही हैं। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। उसने ताज महल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा।’

पूरे ताज महल परिसर और आस पास के इलाकों में CISF और स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

पर्यटकों को सुबह करीब 9.30 बजे ताज महल परिसर से बाहर निकाल दिया गया था।
Social Share

Advertisement