• breaking
  • News
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैलियां, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 50-50 रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैलियां, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 50-50 रैलियां

4 years ago
141

Rajasthan Assembly Election: Bjp President Amit Shah Pm Modi To Campaign  For 12 Days - राजस्थान चुनाव : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी करेंगे ताबड़तोड़  प्रचार, जानें ...

 

 

कोलकाता, रायपुर, 02 मार्च 2021/   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैलियों को करेंगे संबोधित। जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में रैली से होगी। रविवार को होने वाली इस रैली के लिए बीजेपी का दावा है कि वो 10 लाख से ज्यादा लोग जुटाएगी।

अब तक 3 बार बंगाल दौरा कर चुके हैं मोदी
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बंगाल चुनाव अभियान में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी खुद पिछले एक महीने में कम से कम तीन बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।

बंगाल में सियासी घमासान चरम पर
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान पिछले शुक्रवार को हुआ है, लेकिन भाजपा-तृणमूल के बीच सियासी खींचतान पिछले 2 साल से चल रही है। दुर्गा पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों से लेकर लेकर रविंद्रनाथ ठाकुर, नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रमों के जरिए भी खूब राजनीति साधी गई। अब इस लड़ाई में केंद्र सरकार की CBI और राज्य सरकार की CID की भी एंट्री हो चुकी है। कोयला घोटाले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी को CBI ने नोटिस जारी किया है। उधर, राज्य सरकार की CID ने बंगाल भाजपा की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन केस में गिरफ्तार कर लिया।

Social Share

Advertisement