• breaking
  • News
  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : साउथ अफ्रीका लिजेंड्स के कप्तान जांटी रोड्स रायपुर पहुंचे

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : साउथ अफ्रीका लिजेंड्स के कप्तान जांटी रोड्स रायपुर पहुंचे

4 years ago
201

जोंटी रोड्स को क्यों नहीं चुना गया फील्डिंग कोच, सिलेक्टर प्रसाद ने किया  खुलासा - msk prasad explains why jonty rhodes did not got india fielding  coach job - Sports Punjab Kesari

 

इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंडिया लिजेंड्स के कई खिलाड़ी पहले ही पहुंच चुके हैं
05 मार्च को इंडिया लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच खेला जाएगा पहला मैच

 

रायपुर, रायपुर, 02 मार्च 2021/   साउथ अफ्रीका लिजेंड्स के कप्तान जोंटी रोड्स आज सुबह रायपुर पहुंचे। रायपुर हवाई अड्‌डे पर आयोजन समिति से जुड़े अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से उन्हें नवा रायपुर के होटल मेफेयर ले जाया गया। जोंटी रोड्स, नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने के लिये यहां पहुंचे हैं।

इंडिया लिजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज खिलाड़ी आज देर शाम तक रायपुर पहुंच जाएंगे। सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह शाम 7.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंचेंगे। प्रज्ञान ओझा और नोएल डेविड रात 8.35 बजे बजे की उड़ान से आएंगे। वहीं मनप्रीत गोनी और वीरेंदर सहवाग रात 8.45 बजे की उड़ान से रायपुर पहुंच जाएंगे। इंडिया लिजेंड्स के इरफान पठान दो दिन पहले ही रायपुर पहुंच गए थे।

अभी तक इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंडिया लिजेंड्स के कई खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके हैं। होटल के कमरों में जाने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ है। अभी तक किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है।

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पांच मार्च को सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। 17 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल होगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाना है।

ट्राफी के लिए भिड़ेंगी छह देशों की टीमें

इस टूर्नामेंट में छह देशों इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और मेजबान भारत की टीमें भाग लेंगी। इस टूर्नामेंट में सर्वकालिक महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के साथ वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, तिलकरत्ने दिलशान, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन और खालिद महमूद जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स अपना जौहर दिखाने वाले हैं।

Social Share

Advertisement