• breaking
  • News
  • बॉलीवुड के फेमस गीतकार संतोष आनंद भीख मांगकर कर रहे गुजारा, नेहा कक्कड़ ने दिए 5 लाख रुपए; जानिए क्या है सच्चाई

बॉलीवुड के फेमस गीतकार संतोष आनंद भीख मांगकर कर रहे गुजारा, नेहा कक्कड़ ने दिए 5 लाख रुपए; जानिए क्या है सच्चाई

4 years ago
163

 

23 फरवरी 2021/ क्या हो रहा है वायरल: हाल में इंडियन आइडल के एक एपिसोड में दिखने के बाद मशहूर गीतकार संतोष आनंद के बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। पोस्ट में दावा किया जा रहा है बॉलीवुड के फेमस राइटर संतोष आनंद आज भीख मांगकर कर गुजारा कर रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने उन्हें 5 लाख रुपए दिए हैं। इसी पोस्ट में 11 मिनट का वीडियो क्लिप है जिसमें इंडियन आइडल के मंच पर संतोष आनंद अपने जीवन के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं।

और सच क्या है?

  • वायरल पोस्ट में लगे वीडियो को देखने पर पता चलता है कि संतोष आनंद ने ऐसी कोई बात नहीं बोली है, जिसका दावा वायरल पोस्ट में किया जा रहा है।
  • सिंगर नेहा कक्कड़ के 5 लाख रुपए देने पर भी संतोष आनंद ने ये बोल कर लेने से इंकार कर दिया था कि मैंने आज तक किसी से कुछ नहीं मांगा, मैं बहुत स्वाभिमानी इंसान हूं।
  • संतोष आनंद के इंकार करने पर नेहा ने रोते हुए कहा कि ये समझकर स्वीकार कर लीजिए कि ये आपकी पोती की तरफ से है। जिसके बाद संतोष आनंद ने 5 लाख रुपए स्वीकार किए।
  • पड़ताल के दौरान हमें सोशल मीडिया पर संतोष आनंद का इंटरव्यू मिला। जिसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मेरे बारे में गलत जानकारी दी जा रही है। मैं कल भी मेहनत से कमाई करता था, आज भी करता हूं। मैं पहले भी कवि सम्मेलन में परफॉर्म करता था, आज भी करता हूं।
  • पड़ताल के दौरान हमें बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। जिसमें उन्होंने लिखा कि शर्म आती है जब सोशल मीडिया पर ख़बर बेचने के लिए लोग इतना गिर जाते हैं। एक लेखक के स्वाभिमान की धज्जियां उड़ा के रख दीं।

 

  • साफ है कि सोशल मीडिया पर संतोष आनंद के बारे में किया जा रहा दावा गलत है।
Social Share

Advertisement