विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का आगाज़ करेंगे पीएम मोदी, कई देश की सरकारें लेंगी हिस्सा
4 years ago
271
0
नई दिल्ली, 09 फरवरी 2021/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को शाम साढ़े 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन -2021” का उद्घाटन करेंगे। इस शिखरसम्मेलन का विषय “हमारे सामान्य भविष्य को पुनर्परिभाषित करना: सभी के लिए सुरक्षित एवं संरक्षित वातावरण” है।
इस सम्मेलन में गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉ मोहम्मद इरफ़ान अली, न्यू पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे, मालदीव गणराज्य में पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष मोहम्मद नशीद, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद और भारत सरकार में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन के बिंदु
ऊर्जा और संसाधन संस्थान -द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) के प्रमुख कार्यक्रम विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन का 20वां संस्करण 10 से 12 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में कई देशों की सरकारें, बिजनेस लीडर्स, शिक्षाविद, वैज्ञानिक, युवा और सामाजिक संगठनजलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े होंगे।
भारत के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथापृथ्वी विज्ञान मंत्रालय इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख भागीदार हैं। इससम्मेलन के दौरान चर्चा किए जाने वाले प्रमुख विषयों में ऊर्जा एवं उद्योगपरिवर्तन, अनुकूलन तथा लचीलापन, प्रकृति आधारित समाधान, जलवायु वित्त, चक्रीय अर्थव्यवस्था, स्वच्छ महासागर और वायु प्रदूषण शामिल हैं।