टाटा को भारत रत्न देने की मांग : रतन टाटा बोले- मेरे लिए भारतीय हाेना ही खुशकिस्मती, गुजारिश है कि यह सोशल मीडिया कैंपेन बंद कर दें
नई दिल्ली, 06 फरवरी 2021/ टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है। इसके लिए सोशल मीडिया पर #BharatRatnaForRatanTata कैम्पेन चलाया जा रहा है। हालांकि, अब खुद टाटा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके यह कैम्पेन रोकने का निवेदन किया है।
रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘सोशल मीडिया पर एक तबके के लोगों की ओर से मुझे एक अवॉर्ड देने की मांग उठ रही है। मैं आपकी भावनाओं की सराहना करता हूं, लेकिन विनम्र अपील करता हूं कि ऐसे अभियान बंद कर दिए जाएं। मैं भारतीय होने और भारत के विकास और सफलता में योगदान देने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’
यूजर्स ने टाटा की खूबियों का बखान किया
सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार रतन टाटा के अच्छे कामों की पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि टाटा ने हर मुश्किल दौर में देश का साथ दिया और देश के विकास के लिए अहम योगदान दिया है। पढ़िए सोशल मीडिया पर टॉप यूजर्स के कमेंट्स-
मोटिवेशनल स्पीकर ने शुरू की थी मांग
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की थी। बिंद्रा ने लिखा, ‘रतन टाटा विश्वास रखते हैं कि आज के एंटरप्रिन्योर्स भारत को अगले स्तर पर ले जा सकते हैं। हम उन्हें भारत रत्न देने की मांग करते हैं। हमारी इस मुहिम से जुड़िए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।’ इसके बाद ट्विटर पर #RatanTata और #BharatRatnaForRatanTata टॉप ट्रेंड में आ गया।