किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों को भड़काया और लाल किले पर हुआ उप्रदव ? जानें इस वायरल वीडियो का सच
4 years ago
7753
0
28 जनवरी 2021/ क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत देशभर के किसानों को संदेश देते दिख रहे हैं। टिकैत ने वीडियो में कहा, ‘सरकार मान नहीं रही है, लाठी साथ लेकर आओ झंडा लगाने के लिए। बहुत बोल लिया अब आ जाओ अपनी जमीन बचाने के लिए।
दावा किया जा रहा है कि राकेश टिकैत के इस वीडियो संदेश की वजह से 26 जनवरी को लाल किले पर उपद्रव किया गया था।
राकेश टिकैत ने किसानों को भड़काया
वीडियो वायरल pic.twitter.com/PJbQCoTwVY— Paras Gupta (@ParasGu35919231) January 27, 2021
और सच क्या है?
- इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए राकेश टिकैत से संपर्क किया। टिकैत का कहना है कि जिसमें झंडा लगाया जाता है, उसे डंडा भी कहते हैं, लाठी भी कहते हैं और लकड़ी भी कहते हैं। अब अगर कोई डंडे को बंदूक बता रहा है, तो उसके लिए मैं क्या करूं? मैंने सिर्फ इतना ही कहा था कि डंडा लेकर आना उसमें झंडा लगेगा।
- टिकैत ने आगे कहा, वीडियो में कही गई बात को गलत तरह से पेश किया जा रहा है। मैंने वीडियो में कहीं भी ये नहीं कहा कि किसी को मारना, पीटना है।
- पड़ताल के दौरान हमने राकेश टिकैत के वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से सुना। हमें वीडियो में कहीं भी किसानों को भड़काने वाली बात सुनाई नहीं दी।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक है। वायरल वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत ने कोई भड़काने वाला बयान नहीं दिया।