मोदी की बाइडेन-हैरिस को बधाई : PM बोले- वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे, रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
जो बाइडेन और कमला हैरिस को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021/ जो बाइडेन ने बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए। वहीं कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए बाइडेन और हैरिस को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देश कॉमन चैलेंज के लिए साथ मिलकर काम करेंगे। वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए साथ काम कर दोनों देश अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
भारत-अमेरिका की साझेदारी मूल्यों पर आधारित
उन्होंने बाइडेन को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर आपको बधाई। आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका की साझेदारी मूल्यों पर आधारित है। हमारे पास एक पर्याप्त और बहुपक्षीय द्विपक्षीय एजेंडा है। मैं भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।
Congratulations to @KamalaHarris on being sworn-in as @VP. It is a historic occasion. Looking forward to interacting with her to make India-USA relations more robust. The India-USA partnership is beneficial for our planet.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
कमला हैरिस को भी बधाई दी
मोदी ने उपराष्ट्रपति हैरिस को बधाई देते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। आपके साथ हम दोनों देशों के रिलेशन को और मजबूत करेंगे। दोनों देशों की पार्टनरशिप दुनिया के लिए बहुत अहम है।
बुधवार रात दोनों ने शपथ ली
जोसेफ आर बाइडेन जूनियर यानी जो बाइडेन बुधवार रात अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बन गए। वे 78 साल के हैं। कमला देवी हैरिस ने भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। 56 साल की कमला हैरिस ने इसी के साथ इतिहास रच दिया। वे पहली महिला, अश्वेत और भारतवंशी उपराष्ट्रपति हैं।