• breaking
  • News
  • प्रधानमंत्री मोदी दूसरे फेज में टीका लगवाएंगे; इस फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी

प्रधानमंत्री मोदी दूसरे फेज में टीका लगवाएंगे; इस फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी

4 years ago
943
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। पहले फेज में 3 करोड़ फ्रटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जा रहे हैं।- फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

 

 

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2021/   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीका लगवाएंगे। मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने कहा था कि प्रधानमंत्री को पहले खुद वैक्सीन लगवानी चाहिए थी।

पहले फेज का वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इसमें 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगने हैं। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

मोदी ने कहा था- प्रोपेगैंडा से दूर रहें
कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा था, “आपको किसी तरह के प्रोपेगैंडा या दुष्प्रचार से बचकर रहना है। हमारे वैज्ञानिकों की दुनिया में बहुत विश्वसनीयता है। हमने यह विश्वास अपने ट्रैक रिकॉर्ड से हासिल किया है। आपको बहुत गर्व होगा कि दुनिया में जितने बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगते हैं उनमें से 60% भारत में ही बनते हैं।

Social Share

Advertisement