• breaking
  • News
  • किसान आंदोलन का 55वां दिन : सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की बैठक जारी, 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च को लेकर चर्चा

किसान आंदोलन का 55वां दिन : सिंघु बॉर्डर पर किसानों और पुलिस की बैठक जारी, 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च को लेकर चर्चा

4 years ago
214
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। सिंघु बॉर्डर की ये फोटो सोमवार को ली गई थी। - Dainik Bhaskar

 

 

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2021/  कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 55वां दिन है। 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। लेकिन, इससे पहले आज किसानों और दिल्ली पुलिस की मीटिंग चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली में किसानों को एंट्री दी जाएगी या नहीं, यह पुलिस तय करेगी। क्योंकि, यह कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा है।

राहुल आज 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दोपहर 1.30 बजे दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे कृषि कानूनों पर बुकलेट भी रिलीज करेंगे।

किसानों की सरकार से कल बातचीत
किसानों और सरकार के बीच आज 11वें दौर की बातचीत होनी थी, लेकिन सरकार ने सोमवार रात बताया कि मीटिंग मंगलवार की बजाय बुधवार को की जाएगी। इससे पहले 10 दौर की बैठकों में से 9 बेनतीजा रही थीं।

Social Share

Advertisement