लॉकडाउन के विरोध में फ्रांस की सड़कों पर उतरे लाखों लोग ? जानें वायरल फोटो का सच
26 दिसंबर 2020/ क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें सड़क पर लाखों लोगों की भीड़ दिख रही है।
दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के पेरिस में सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जब लॉकडाउन लगाया, तो लाखों लोग इसके विरोध में सड़क पर उतर आए। फोटो 18 दिसंबर, 2020 की बताई जा रही है।
Paris is awake… pic.twitter.com/L0qDY2mHr4
— Dianne Marshall (@DianneM09206607) December 19, 2020
और सच क्या है
इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि पेरिस में लाखों लोग लॉकडाउन के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें CNN की 2 साल पुरानी रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में हमें वही फोटो मिली, जिसे कोरोना महामारी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
2018 में हुआ फीफा वर्ल्ड कप फ्रांस की फुटबॉल टीम ने जीता था। वायरल फोटो इसी जीत के जश्न की है। सोशल मीडिया पर इस फोटो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।