कांग्रेस में नए कोषाध्यक्ष की तलाश शुरू, जानें किसे मिल सकती है जिम्मेदारी
नई दिल्ली, 27 नवंबर 2020/ वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस कोषाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। कांग्रेस के सामने अब अहम सवाल यह है कि किसे कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाए? कुछ महीनों बाद पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐेसे में पार्टी को जल्द ही नए कोषाध्यक्ष की नियुक्ति करनी पड़ेगी।
कांग्रेस कोषाध्यक्ष के पद के लिए पार्टी के अंदर तीन भरोसेमंद और कद्दावर नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। इस पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और मिलिंद देवड़ा के नाम सबसे आगे हैं। हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गहलोत राजस्थान की सत्ता नहीं छोड़ेंगे।
कमलनाथ या वेणुगोपाल के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। कमलनाथ के शामिल होने को लेकर मध्यप्रदेश में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ-साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में उनके द्वारा कांग्रेस कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मिलिंद देवड़ा का नाम भी चर्चा में बना हुआ है।
केसी वेणुगोपाल की बात करें तो वे वर्तमान में पार्टी महासचिव हैं और संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पार्टी नेताओं की मानें तो राहुल गांधी उनकी ईमानदारी के मुरीद हैं। ऐसे में उन्हें पार्टी अहम भूमिका सौंप सकती है। वहीं संगठन की जिम्मेदारी किसी और को दी जा सकती है। बता दें कि पार्टी के अंदर कोषाध्यक्ष की भूमिका बेहद अहम होती है। इसकी जिम्मेदारी किसी ईमानदार और भरोसेमंद व्यक्ति को ही सौंपी जाती है।