• breaking
  • News
  • 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे देशभर के स्कूल-कॉलेज, गृह मंत्रालय का फैसला, जानें सच

31 दिसंबर तक बंद रहेंगे देशभर के स्कूल-कॉलेज, गृह मंत्रालय का फैसला, जानें सच

4 years ago
282

 

 

 

24 नवंबर 2020/  क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक देश भर के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया है। दावे के साथ न्यूज चैनल के बुलेटिन का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है।

दैनिक भास्कर ‘फेक न्यूज एक्सपोज’ टीम के वाट्सएप नंबर 7879152202 पर कई रीडर्स ने ये स्क्रीनशॉट सत्यता जांचने के लिए भेजा।

 

 

 

और सच क्या है ?

  • इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमने अक्टूबर और नवंबर माह में जारी किए गए सभी आदेश चेक किए। स्कूल बंद रखने से जुड़ा कोई आदेश नहीं मिला।
  • 27 अक्टूबर को गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा था। इसमें सभी राज्यों में सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस पत्र में भी स्कूल बंद रखने का कहीं उल्लेख नहीं है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर भी हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला। जिससे सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की पुष्टि होती हो।
  • केंद्र सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक से ट्वीट कर इस दावे को फेक बताया है। जाहिर है 31 दिसंबर तक देश भर के स्कूल बंद रहने का दावा फेक है।

 

Social Share

Advertisement