• breaking
  • News
  • यूपी में इस तारीख से खोले जाएंगे सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी, सीएम योगी ने लिया फैसला

यूपी में इस तारीख से खोले जाएंगे सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी, सीएम योगी ने लिया फैसला

4 years ago
216

 

 

नई दिल्ली, 18 नवंबर 2020/   उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का फैसला लिया है। सीएम योगी ने 23 नवंबर से प्रदेश के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने का आदेश दिया है। यानी अब 23 नवंबर से राज्य के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय खुलेंगे।

इस बारे में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज, सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी कर दिया हैं। सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि कक्षाओं में अधिकतम 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहेंगे।

योगी सरकार ने यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेज के स्टॉफ को कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। साथ ही निर्देश में छात्रों से अपील किया गया है कि छात्रों को फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

Social Share

Advertisement