नीतीश कुमार सातवीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री… यहां जानें कब-कब बने मुख्यमंत्री
4 years ago
240
0
नई दिल्ली, 11 नवंबर 2020/ बिहार चुनाव (Bihar Election) के नतीजे सामने आ चुके हैं। बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अगले 5 सालों के लिए सत्ता सौंप दी है। एनडीए गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से तीन अधिक है। भाजपा को 74 और जेडीयू को तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि विपक्षी महागठबंधन ने 110 सीटें जीती हैं। इसके साथ की नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि भाजपा पहले ही यह साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। नीतीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। वे राज्य के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
Advertisement



