• breaking
  • News
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लोकल के लिए वोकल’ के साथ ही, लोकल फॉर दीवाली का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लोकल के लिए वोकल’ के साथ ही, लोकल फॉर दीवाली का आह्वान किया

4 years ago
234

प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान #VocalforLocal के साथ #Local4Diwali को भी करे प्रमोट

 

 

 

10 नवंबर 2020/   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को त्योहारों के मौसम में देशवासियों से लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए ‘लोकल फॉर दिवाली’ का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि इससे अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी। पीएम ने कहा कि आजकल, ‘लोकल के लिए वोकल’ के साथ ही, लोकल फॉर दीवाली (Local4Diwali) के मंत्र की गूंज चारो तरफ अब सुनाई देने लगी है। मेरा बनारस के लोगों को से भी और देशवासियों से भी कहना है कि लोकल फॉर दिवाली को खूब प्रमोट करें। खूब प्रचार करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों से बार-बार आग्रह करता हूं कि ‘लोकल के लिए वोकल’ बनें। हर कोई लोकल के साथ दिवाली मनाए, आप देखिए पूरी अर्थव्यवस्था में नई चेतना आ जाएगी। मोदी ने कहा कि लोकल के लिए वोकल बनने का अर्थ सिर्फ दीये खरीदना नहीं है, हर चीज है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीज जो अपने देश में बनना संभव नहीं है, बाहर से लेना ही पड़ेगा तो वह अलग बात है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसी चीजों को गंगा जी में बहा दीजिए।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति जब गर्व के साथ लोकल सामान खरीदेगा, लोकल की चर्चा करेगा, लोकल प्रोडक्ट पर गौरव करेगा, नए-नए लोगों तक ये बात पहुंचाएगा कि हमारे लोकल प्रोडक्ट कितने अच्छे हैं, कितने शानदार हैं, किस तरह हमारी पहचान है, तो ये बातें दूर-दूर तक जाएंगी। इससे स्थानीय पहचान तो मजबूत होगी ही, जो लोग इन सामानों को बनाते हैं, उनकी दिवाली भी और रोशन हो जाएगी।

Social Share

Advertisement